Advertisement
पंचायत चुनावों पर रणनीति बनायी जिला तृणमूल कमेटी ने
जिला अध्यक्ष वी शिवदासन ने पार्टी के अंदरूनी कलह के प्रति किया सचेत आसनसोल. आसनसोल जिला तृणमूल कमेटी ने मंगलवार को गोराई रोड स्थित नॉर्थ प्वांट स्कूल के सभागार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने क ो लेकर विचार विमर्श किया. इसमें जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, […]
जिला अध्यक्ष वी शिवदासन ने पार्टी के अंदरूनी कलह के प्रति किया सचेत
आसनसोल. आसनसोल जिला तृणमूल कमेटी ने मंगलवार को गोराई रोड स्थित नॉर्थ प्वांट स्कूल के सभागार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर संगठन को मजबूत करने क ो लेकर विचार विमर्श किया. इसमें जिलाध्यक्ष वी शिवदासन उर्फ दासू, जिला परिषद् अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, जिप उपाध्यक्ष सुधाकर कर्मकार, विधायक सह एडीडीए वाइस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, उपमेयर तब्बसुम आरा, नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी,
जिला कमेटी महासचिव प्रबोध राय, रवी उल इस्लाम, एमएमआइसी (सेनिटरी) लखन ठाकुर, एमएमआइसी (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, एमएमआइसी (शिक्षा) अंजना शर्मा, एमएमआइसी (वाटर सप्लाई) पूर्णशशि राय, एमएमआइसी (अल्प संख्यक उन्नयन) मीर हासिम, एमएमआइसी (स्वास्थ्य) दिवेंदु भगत, एमएमआइसी (आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन, पूर्व विधायक सुईद बसु मल्लिक, आकाश मुखर्जी, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक वन अध्यक्ष सह पार्षद गुरूदास चटर्जी, आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक टू अध्यक्ष उत्पल सिन्हा, आसनसोल जिला तृणमूल महिला ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष रेखा सिंह, पंचायत समिति अध्यक्ष तथा कर्माध्यक्ष आदि उपस्थित थे.
जिलाध्यक्ष श्री दासू ने कहा कि संगठन सुप्रीमो ममता बनर्जी के निर्देशानुसार पंचायत चुनाव के दौरान संगठन के सदस्यों को पूरी सक्रियता से अपने दायित्व का पालन करना है. प्रत्येक ग्राम पंचायत अंचल में सदस्यता अभियान शुरू करना है.
ग्राम पंचायत समितियों को संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य करना है. किसी भी प्रकार का आंतरिक कलह बर्दास्त नहीं किया जायेगा. सभी को संगठन के लिए कार्य करना है. दल के सदस्य एक मात्र मुख्य मंत्री ममता बनर्जी के निर्देशो का अनुकरण करते है. सभी को संगठन के निर्देशो का पालन करते हुये दल को पंचायत चुनाव में मजबूत करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement