Advertisement
एसडीओ के आश्वासन पर तोड़ा अनशन, धरना जारी
दुर्गापुर : दुर्गापुर के डीपीएल(दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड)के समक्ष आश्रितों का आमरण अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा. उल्लेखनीय है कि कंपनी में कार्यरत श्रमिकों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अब तक नौकरी नहीं मिली है. नौकरी की मांग पर 107 परिवार आमरण अनशन पर बैठ गया है. इनमें से दो महिलाओं […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के डीपीएल(दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड)के समक्ष आश्रितों का आमरण अनशन मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा. उल्लेखनीय है कि कंपनी में कार्यरत श्रमिकों की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को अब तक नौकरी नहीं मिली है. नौकरी की मांग पर 107 परिवार आमरण अनशन पर बैठ गया है. इनमें से दो महिलाओं की हालत मंगलवार को बिगड़ गयी. दुर्गापुर महकमा शासक शंख सांतरा ने मौके पर पहुंच कर उन्हें इलाज के लिये महकमा अस्पताल में भेजने के बाद अनशनकारियों से आमरण अनशन खत्म करने की अपील की.
इसके साथ ही उन्होंने संबंधित विषय में डीपीएल प्रबंधन के साथ बैठक कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया. अनशनकारियों ने आमरण अनशन खत्म कर दिया लेकिन डीपीएल गेट के समक्ष धरना प्र्दशन जारी रखा. अस्पताल में भरती झुमुर सेन और सोमा चौधरी ने बताया कि 2012 से लेकर अब तक डीपीएल में कार्य के दौरान जिन श्रिमकों की मौत हो गयी है, उनके परिवार के सदस्यों को डीपीएल प्रबंधन अब तक नौकरी दिलाने में नाकाम साबित हुआ है. नौकरी नहीं मिलने से संसार चलाना मुश्किल हो गया है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में दिक्कतें आ रही है. कई लोग कर्ज के तले डूबते चले जा है.
इस भरोसे में कि आज नहीं तो कल नौकरी हो जायेगी. लेकिन चार वर्ष से ऊपर गुजरने के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिली है. जल्द ही नौकरी नहीं मिली तो हम लोग इस बार आमरण अनशन नहीं करेंगे बल्कि आत्महत्या करने पर मजबूर होंगे. अनशनकारियों की हालत बिगड़ने की खबर पाकर स्थानीय विधायक विश्वनाथ पाडियाल, एसीपी विमल कुमार मंडल, कोकोवेन थाना प्रभारी अघ्र्य मंडल भी पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement