बीरभूम, मुकेश तिवारी: अनुब्रत मंडल के करोड़ों रुपयों के लेन देन में सहयोग करने वाले पुलिस ऑफिसर तय समय से पहले ही दिल्ली ईडी कार्यालय में पहुंच गए. दरअसल, बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना के आईसी मोहम्मद अली पर आरोप है कि अनुब्रत मंडल के करोड़ों रुपयों के लेन देन में उनका हाथ है. इसके लिए ईडी ने उन्हें समन भेजा था.
दोहरे मामले में शामिल होने का आरोप
ईडी द्वारा समन के बाद शनिवार को जवाब देने के लिए सिउड़ी थाना के आईसी अपने निर्धारित समय से पहले ही दिल्ली ईडी कार्यालय में पहुंच गए. आईसी मोहम्मद अली हाथ में कई दस्तावेज लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के पास पहुंचे हैं. मालूम हो कि मोहम्मद अली पर कोयला और गौ-तस्करी के दोहरे मामले में शामिल होने का आरोप है. ईडी ने मोहम्मद अली पर यह आरोप लगाया है कि अनुब्रत मंडल और सहगल हुसैन की अवैध तस्करी की प्रक्रिया में वह मोटी रकम के बदले में चुप थे.
अनुब्रत के केस का खर्चा भी देते थे आईसी
ईडी सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में अनुब्रत मंडल के केस का खर्चा भी आईसी मोहम्मद अली ने अदा किये हैं. गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले उन्हें सीजीओ कॉम्प्लेक्स में तलब किया गया था. उन्होंने वहां भी उपस्थिति दर्ज की थी. इसके अलावा ईडी ने गुरुवार को आसनसोल जेल के सुपरिटेंडेंट को भी तलब किया है. उन्हें 5 अप्रैल को कार्यालय में पेश होने को कहा गया है. आसनसोल जेल में रहने के दौरान क्या हुआ, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा सकती है. सिउड़ी थाना के आईसी से ईडी को क्या नई जानकारी मिलेंगी यह बड़ा सवाल है?
फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं अनुब्रत
बीरभूम जिला के तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ईडी की हिरासत के बाद फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट में उन्होंने जमानत याचिका दाखिल की है. गुरुवार को इसपर सुनवाई होनी थी, जो जज के नहीं आने की वजह से टल गई. मामले की अगली सुनवाई 29 मार्च को होगी.