कोलकाता. ऑनलाइन निवेश करने पर मोटी रकम आमदनी होने का प्रलोभन देकर 15 लाख रुपये ठगने के आरोप में लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने विकास मिश्रा नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. बुधवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 20 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस ने अदालत में बताया कि लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने उसे आसनसोल से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ इसी साल फरवरी महीने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. पीड़ित ने इस झांसे में फंसकर 15 लाख रुपये का निवेश किया था. इसके बाद कोई रिटर्न नहीं मिलने पर उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसके बाद उसने साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके साथ इस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है