कोलकाता: दिवंगत प्रसिद्ध बंगाली अभिनेत्री सुचित्र सेन के घर से गुजरने वाली एक सड़क का नाम बदलकर उनके नाम पर ‘सुचित्र सेना सरणी’ कर दिया गया.कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के महापौर शोभन चटर्जी ने कहा कि दक्षिण कोलकाता में परमादेश बरुआ सरनी के एक हिस्से का नाम अभिनेत्री के नाम पर कर दिया गया है. यह मार्ग बालीगंज सर्कुलर रोड नाम से लोकप्रिय है. चटर्जी ने कहा कि अभिनेत्री के घर के समीप का प्रमुख चौराहा बालीगंज फरी अब सुचित्र सेना चौराहा के नाम से जाना जाएगा.
उन्होंने कहा कि निगम की मासिक बैठक के दौरान इस आशय का फैसला किया गया. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले ही घोषणा कर दी थी. महान अभिनेत्री का 82 साल की अवस्था में 17 जनवरी को कोलकाता में निधन हो गया था.