कांकीनाड़ा के मदराइल की घटना, देवर सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : जगदल थाना अंतर्गत कांकीनाड़ा के मदराइल इलाके में भाभी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के लिए पुलिस ने देवर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों में पीड़िता के देवर अभिजीत सरकार और उसका सहयोगी सौमित्र समाद्दार और तीन अन्य सहयोगी शामिल है.
बताया जाता है कि पीड़िता कांकीनाड़ा के मदराइल इलाके में पति से विवाद होने के बाद अकेली एक मकान में रहती थी. आरोप है कि उसका देवर अपने सहयोगियों के साथ शुक्रवार रात भाभी के घर पहुंचा. इसके बाद वे भाभी को एक गाड़ी में बैठा कर अपने मित्र सौमित्र समाद्दार के घर ले गये. सौमित्र के घर में देवर अभिजीत और उसके चार साथियों के साथ मिल कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने शनिवार को घटना की शिकायत जगदल थाने में दर्ज करायी. पीड़िता का शनिवार को भाटपाड़ा गोलघर अस्पताल में मेडिकल जांच किया गया. जगदल थाना की पुलिस ने घटना के सिलसिले में पीड़िता के देवर अभिजीत सरकार, उसके मित्र सौमित्र समाद्दार और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया. इन सभी को रविवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.