बर्दवान (पश्चिम बंगाल) : यहां के अनाथालय की एक दृष्टिहीन महिला का आज शव बरामद हुआ जिसके बाद यतीमखाना के मालिक को उसकी हत्या के आरोप में हिरासत में ले लिया गया.पुलिस के अनुसार कि आज दोपहर बंबोट्टोला के पन्नामोयी शिशु निकेतन से 30 वर्षीय चोबी मिस्त्री का शव मिला. स्थानीय लोगों की शिकायत पर निकेतन की मालिक तृप्ति राय :60: को हिरासत में ले लिया गया है.
सबसे पहले समीप के भवन में काम कर रहे कारीगरों ने चोबी का शव देखा जो अनाथालय के स्नानागार की छत से लटका था.
समझा जाता है कि इस घटना से नाराज स्थानीय लोग रॉय पर चोबी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए अनाथालय में घुस गए और उन्होंने उसे बुरी तरह पीटा. बाद में पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया.
स्थानीय लोगों एवं अनाथालय में रहने वालों ने राय पर कल किसी मामूली बात पर चोबी की पिटाई करने का आरोप लगाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.