तृणमूल ने ब्रिगेड सभा पर उठाये सवाल, कहा : वामो को अब तक चुभ रही है चुनाव में मिली हार
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने कहा है कि वाम मोरचा की ब्रिगेड सभा दिशाहीन, नीतिहीन व आदर्शहीन रही. लोगों को किसी प्रकार का संदेश इस सभा की ओर से नहीं दिया गया. चुनाव में वामो को मिली हार उन्हें अब तक सता रही है.
राज्य के पूर्व मुख्यंमत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के बयान पर श्री राय का कहना था कि कैसे श्री भट्टाचार्य को राज्य में हो रहा विकास दिखायी नहीं देता. वाम मोरचा ने जुलाई में हुए पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान में इन सभी मुद्दों को उठाया था, लेकिन जनता ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए उन्हें एक को छोड़ कर सभी जिलों में हराया. तृणमूल कांग्रेस को वोट दिया. यह दर्शाता है कि वह गलत हैं.
सपना ही रहेगा वाम मोरचा के लिए जीतना
श्री भट्टाचार्य के बयान कि तृणमूल कांग्रेस के कारण सिंगूर श्मशान बन गया है और नंदीग्राम नर्क, पर श्री राय का कहना था कि बुद्धदेव भट्टाचार्य की सरकार ही इसके लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है न कि तृणमूल कांग्रेस. वाम मोरचा ने अपने 34 वर्षो के कुशासन का खामियाजा भरा है. अगले आम चुनावों में जीत हासिल करना उनके लिए सपना ही रहेगा.
कांग्रेस व माकपा में गुप्त समझौते का आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा का कांग्रेस के साथ गुप्त समझौता हो गया है. यह सबके सामने स्पष्ट हो गया है. एक सवाल के जवाब में श्री राय का कहना था कि तृणमूल न ही कांग्रेस के साथ होगी और न ही भाजपा के साथ. उनका कहना था कि अगले लोकसभा चुनाव में जिस पार्टी की भी सरकार होगी, तृणमूल कांग्रेस की निर्णायक भूमिका होगी. बंगाल के साथ-साथ देश भर में वाम मोरचा अप्रासंगिक हो जायेगा.