10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के फेडरल फ्रंट में तृणमूल कांग्रेस नहीं

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रस्तावित फेडरल फ्रंट में शामिल नहीं होगी, वरन बिहार में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने रविवार को प्रभात खबर को बताया कि उनकी पार्टी नीतीश के प्रस्तावित फेडरल फ्रंट में […]

।। अजय विद्यार्थी ।।

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रस्तावित फेडरल फ्रंट में शामिल नहीं होगी, वरन बिहार में तृणमूल कांग्रेस अकेले चुनाव लड़ेगी. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय ने रविवार को प्रभात खबर को बताया कि उनकी पार्टी नीतीश के प्रस्तावित फेडरल फ्रंट में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की स्थिति बिहार में ठीक नहीं है. उनकी हालत खराब है. इसके चलते वे हड़बड़ी में हैं और वामपंथी पार्टियों (माकपा) से बातचीत कर रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने कांग्रेस व भाजपा के विकल्प के रूप में गैर कांग्रेसी व गैर भाजपाई राजनीतिक दलों को मिला कर एक फेडरल फ्रंट के गठन की बात कही है. वहीं, तृणमूल कांग्रेस भी राष्ट्रीय स्तर पर गैर कांग्रेसी व गैर भाजपाई दलों के एकजुट होने की बात कर रही है, हालांकि तृणमूल ने साफ कर दिया है कि वह बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी. बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ने के संबंध में पूछे जाने पर श्री राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टियों से तालमेल के संबंध में कोई भी निर्णय चुनाव के बाद ही लिया जायेगा. फिलहाल बिहार में तृणमूल कांग्रेस किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ तालमेल नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में चुनावी सफलता के बाद तृणमूल कांग्रेस अब राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की रणनीति बना रही है.

इसके मद्देनजर ही विभिन्न राज्यों से चुनाव लड़ने की योजना बनायी है. झारखंड के संबंध में पूछे जाने पर श्री राय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस झारखंड में भी चुनाव लड़ेगी. चुनाव के पूर्व अन्य पार्टियों के साथ तालमेल की कोशिश की जा रही है. समान विचारधारा वाली, गैर भाजपा व गैर कांग्रेसी राजनीतिक दलों के साथ आरंभिक स्तर पर बातचीत भी हुई है, लेकिन फिलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है, हालांकि श्री राय ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि किस राजनीतिक दल के साथ तालमेल के लिए बातचीत चल रही है, लेकिन उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में तृणमूल झारखंड से चुनाव लड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें