कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सपने को साकार करने के लिए राज्य के परिवहन विभाग ने एक बार फिर यहां डबल डेकर बस चलाने का फैसला किया है. यह जानकारी मंगलवार को राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्र ने दी.
उन्होंने बताया कि तृणमूल सरकार एक बार फिर से महानगर की सड़कों पर डबल डेकर बस चलायेगी. क्योंकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता को लंदन की भांति सजाने का जो फैसला किया है, उसे पूरा करने के लिए परिवहन विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है.
गौरतलब है कि महानगर में आजादी के पहले ब्रिटिश काल में वर्ष 1926 में यहां डबल डेकर बस सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन राज्य की पिछली वाममोरचा सरकार ने 1990 में इसे अनुपयोगी करार देते हुए इसे यहां के रास्तों से हटाने का फैसला किया.
इस संबंध में परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कहा कि देश की आर्थिक नगरी मुंबई व विश्व के सबसे सुंदर शहर लंदन में अगर डबल डेकर बसें चल सकती हैं तो यह कोलकाता में क्यों नहीं चल सकती है. जबकि यह बस कोलकाता जैसे बहुल जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए काफी उपयुक्त है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने अधिकांश डबल डेकर बसों को सिर्फ पर्यटकों के लिए शुरू करने की योजना बनायी है. यहां के लोग भी इस बस सेवा का आनंद उठा सकते हैं. जिस प्रकार से लंदन में डबल डेकर बसों का प्रयोग वहां के ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को घूमाने के लिए किया जाता है, उसी प्रकार यहां भी इसका प्रयोग किया जायेगा. उन्होंने बताया कि महानगर के प्रख्यात पर्यटन स्थल जैसे कालीघाट मंदिर, विक्टोरिया मेमोरियल सहित अन्य जगहों के वातानुकूलित डबल डेकर बस चलाये जायेंगे. राज्य में बसों की संख्या परिवहन विभाग के लिए सिर का दर्द बन गयी है, इसलिए राज्य सरकार इसे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.