10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 को तृणमूल से नाता तोड़ लेंगे सोमेन

अब अपने घर ‘कांग्रेस’ लौटना है हुगली : पश्चिम बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण मायने रखनेवाले सांसद सोमेन मित्र 15 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़नेवाले हैं. रविवार को इस बात का एलान करते हुए सोमेन मित्र ने स्पष्ट कर दिया कि इस्तीफे के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे. कांग्रेस के कुछ […]

अब अपने घर ‘कांग्रेस’ लौटना है

हुगली : पश्चिम बंगाल की राजनीति में महत्वपूर्ण मायने रखनेवाले सांसद सोमेन मित्र 15 जनवरी को तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़नेवाले हैं. रविवार को इस बात का एलान करते हुए सोमेन मित्र ने स्पष्ट कर दिया कि इस्तीफे के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो जायेंगे.

कांग्रेस के कुछ नेताओं के तृणमूल का दामन थामने के कारण वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस की परेशानी काफी बढ़ गयी थी. ऐसे में सोमेन मित्र द्वारा की गयी घोषणा कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है और अन्य कांग्रेसी नेता इस बात को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. श्री मित्र रविवार को हुगली जिला के बैद्यवटी के बीएस पार्क में कांग्रेस के स्थापना दिवस व फुटबॉल मैच की समाप्ति के उपलक्ष्य मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

इस मौके पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य, अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, श्रीरामपुर के पार्टी अध्यक्ष गिरधारी साव, मनोज साव समेत अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कहा : कांग्रेस का आदर्श सबसे बेहतर

सभा को संबोधित करते हुए श्री मित्र ने कहा कि देश की आजादी के पहले कांग्रेस का गठन हुआ. आजादी में कांग्रेसी नेताओं की भूमिका को नहीं भूला जा सकता है. वामपंथी दलों, भाजपा व तृणमूल कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई दलों के नेताओं ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व खत्म हो जायेगा, लेकिन ऐसा संभव नहीं है.

तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी कांग्रेस के प्रति हमेशा झुकाव रहने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का आदर्श सबसे बेहतर आदर्श है. अब बस घर लौटना है.

कांग्रेस ने किया स्वागत

सोमेन मित्र के कांग्रेस में जल्द शामिल होने की बात को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने कहा कि उनका पार्टी में स्वागत है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ चुके अन्य नेताओं के भी वापसी की उम्मीद जतायी है. इधर, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राजनीति में उनके अभिभावक सोमेन मित्र हैं. उनके सहयोग व दिखाये मार्ग के कारण ही वह आज इस पद पर हैं.

आला नेता अब्दुल मन्नान ने कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व कभी नहीं मिट सकता. तृणमूल कांग्रेस तभी सत्ता में बैठ पायी, जब कांग्रेस ने सहयोग किया था. श्री मित्र के पार्टी में जल्द शामिल होने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस के आंदोलन को बल मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें