सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल की 93वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार की रात बीओपी फूलबाड़ी अंतर्गत दो तस्करों को विशेष अभियान चला कर पकड़ा था. शनिवार को इन तस्करों को एनजेपी आउट पोस्ट पुलिस को सुपर्द कर दिया.
पांच जनवरी के अंक में तस्करी मामले में दो बीएसएफ जवानों को गिरफ्तार किये जाने और छह के फरार होने की खबर भूलवश प्रकाशित हो गयी थी. इसके लिए हमें खेद है.