हावड़ा : यहां की एक स्थानीय अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष को आज 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें करोड़ों रुपये के सारदा घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था. हावड़ा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट :सीजेएम: अरुण कुमार नंदी ने घोष को 20 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
30 नवंबर को हावड़ा के सीजेएम ने घोष को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. उत्तर 24 परगना जिले में 23 नवंबर को बिधाननगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. वहीं, कल बिधाननगर अदालत के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने घोष के इकबालिया बयान को दर्ज करने पर 13 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी थी.