कोलकाता/मालदा: मालदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शनिवार को और तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसे लेकर यहां मरनेवाले कुल बच्चों की संख्या 18 हो गयी है.
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार से जिन तीन शिशुओं की मौत हुई, उन सभी का वजन सामान्य से कम था और जन्म के तत्काल बाद उन्हें सांस लेने संबंधी दिक्कत हो गयी थी.
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार से 15 नवजात शिशु मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया था, जिनकी मृत्यु हो गयी. गंभीर स्थिति में इन शिशुओं को जिले के विभिन्न स्थानों, उत्तर दिनाजपुर, मुर्शिदाबाद जैसे राज्य के अन्य जिलों और बिहार व झारखंड जैसे अन्य राज्यों से भेजे गये हैं. इससे पहले, दुर्गा पूजा के चार दिन के दौरान बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 17 नवजात शिशुओं की मृत्यु की रिपोर्ट मिली थी.