21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जमाव से लोग रहे बेहाल

कोलकाता: मंगलवार रात भर हुई बारिश ने कोलकातावासियों का जीना मुश्किल कर दिया है. रात भर हुई मूसलधार बारिश का यह सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा. अलीपुर मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार अगले 48 घंटे तक महानगर व आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है. मूसलधार बारिश ने महानगर की दिनचर्या […]

कोलकाता: मंगलवार रात भर हुई बारिश ने कोलकातावासियों का जीना मुश्किल कर दिया है. रात भर हुई मूसलधार बारिश का यह सिलसिला फिलहाल जारी रहेगा.

अलीपुर मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार अगले 48 घंटे तक महानगर व आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की आशंका है. मूसलधार बारिश ने महानगर की दिनचर्या को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है.

दैनिक यात्रियों से लेकर छात्रों को बहुत परेशानी हुई. महानगर के विभिन्न इलाकों में बारिश का पानी सड़कों व गलियों में जम गया. हालांकि निगम का दावा है कि शहर में कहीं भी पानी नहीं जमा, पर निगम मुख्यालय से थोड़ी ही दूर पर धर्मतला में बिग बाजार के पास फुटपाथ पानी में डूब गया था. कोलूटोला लेन, एमजी रोड, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, टेंगरा, तपसिया, तिलजला, सेंट्रल एवेन्यू, इंटाली, कसबा, बेहला आदि में बारिश का पानी जमा हुआ था. जल जमाव के कारण निगम की ओर से अतिरिक्त पंप चलाये गये, फिर भी कुछ इलाकों में पानी जमा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें