कोलकाता: पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमीशन ने मंगलवार को एसएससी भाग-2 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये. एक लाख 73 हजार छह सौ 38 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.
इनमें 36 हजार पांच सौ 90 परीक्षार्थियों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुना गया है. विज्ञान विषयों के लिए नौ हजार से ज्यादा पदों पर योग्य उम्मीदवार नहीं मिले हैं. रिक्त पदों के लिए स्कूल सर्विस कमीशन दोबारा परीक्षा का आयोजन करेगा, जिसके लिए विज्ञापन सितंबर के अंत तक निकालने की संभावना है.