-अजय विद्यार्थी-
कोलकाता : सारधा चिटफंड मामले में सीबीआइ ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय को तलब किया है. श्री राय तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. उल्लेखनीय है कि इसके पहले सीबीआइ ने सारधा चिटफंड मामले में राज्य के परिवहन व खेल मंत्री मदन मित्र को गिरफ्तार किया था.
श्री मित्र फिलहाल जेल हिरासत में हैं. तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा के सांसद सृंजय बसु सहित कई तृणमूल नेता जेल हिरासत में हैं. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीबीआइ की कार्रवाई को राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित व साजिश करार चुकी है. इसके खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में विरोध प्रदर्शन भी किया था.मुकुल राय को समन भेजे जाने पर भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि जब सुदीप्तो सेन कश्मीर भाग गये थे, तो मुकुल राय उनसे मिलने वाले अंतिम लोगों में शामिल थे.