14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा घोटाला : ममता के दूसरे सांसद श्रृंजय बोस गिरफ्तार

कोलकाता : बहुचर्चित सारधा घोटाले में सीबीआइ ने आज तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य श्रृंजय बोस को गिरफ्तार कर लिया.श्रृंजय के पांच बैंक खातों को भी सिल कर दिया गया है.इससे पहले सारधा घोटाला मामले में आज सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कुछ शीर्ष नेताओं से पूछताछ की. सीबीआई ने प्रदेश के कपड़ा मंत्री श्यामपद […]

कोलकाता : बहुचर्चित सारधा घोटाले में सीबीआइ ने आज तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य श्रृंजय बोस को गिरफ्तार कर लिया.श्रृंजय के पांच बैंक खातों को भी सिल कर दिया गया है.इससे पहले सारधा घोटाला मामले में आज सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कुछ शीर्ष नेताओं से पूछताछ की. सीबीआई ने प्रदेश के कपड़ा मंत्री श्यामपद मुखर्जी और तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य श्रृंजय बोस से पूछताछ की. समन मिलने के बाद मुखर्जी और बोस आज सुबह यहां सीबीआई कार्यालय में एजेंसी के अधिकारियों के सामने पेश हुए.

घोटाले के मामले में सीबीआई ने राज्य के परिवहन मंत्री मदन मित्रा को भी आज पेश होने के लिए कहा था. शहर के एक निजी क्लीनिक में कुछ समय तक भर्ती रहने के बाद कल उन्हें सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया.यह पूछे जाने पर कि मित्रा के मामले में सीबीआई क्या करेगी, एजेंसी के एक सूत्र ने बताया, हम सीआरपीसी में बताये गये प्रावधानों का पालन करेंगे. मुखर्जी ने सारधा समूह के प्रमुख सुदीप्तो सेन को कथित तौर पर एक सीमेंट कंपनी के शेयर बेचे थे.

सेन के खिलाफ सीबीआई ने आरोपपत्र दाखिल किया है. सीबीआई अधिकारियों को शेयर हस्तांतरण में कुछ अनियमितता मिली जिसपर स्पष्टीकरण के लिए उन्हें एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था. बांग्ला दैनिक के मालिक बोस का सेन के साथ कारोबारी लेन देन था.

सीबीआई कार्यालय में प्रवेश करने से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझसे गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मैं एजेंसी के साथ सहयोग करुंगा और मेरी तरफ से कुछ गलत नहीं हुआ. सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद सोमेन मित्रा को अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए भी समन किया था. मित्रा अब फिर से कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

इस घोटाले में पूर्व में ममता की पार्टी के एक और सांसद कुणाल घोष को सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें