कोलकाता : सारधा घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अपराध शाखा ने दो साजिशकर्ताओं की पहचान की है और वह उनके विरुद्ध सबूतें इकट्ठा कर रही है.
जांच एजेंसी के सूत्रों ने यहां कहा, अबतक कई व्यक्तियों से पूछताछ के बाद हम दो साजिशकर्ताओं की पहचान कर पाए हैं जो राजनीतिक रसूख वाले व्यक्ति हैं और उनसे अबतक एजेंसी ने पूछताछ नहीं की है. सीबीआई उनके विरुद्ध इकट्ठा किए गए सबूत से तसल्ली हो जाने के बाद उनके खिलाफ कानूनी ढंग से कार्यवाही शुरु करेगी.
सूत्रों ने कहा, हम ठोस आधार पर आगे बढ़ना चाहते हैं और हमारी मंशा किसी तरह की सनसनी पैदा करना नहीं है. सीबीआई ने प्रवर्तन निदेशालय के विपरीत महज चार महीने से कुछ ही दिन पहले उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर जांच शुरु की है. सूत्रों के मुताबिक व्यापक जांच को ध्यान मंे रखकर जांच एजेंसी जांच पूरी करने के लिए उचित समय लेगी.
सूत्रों का कहना था कि सीबीआई सारदा टूर्स एडं ट्रैवल्स के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र तैयार कर रही है जिसे संभवत: इस माह के आखिर तक दायर किया जाएगा. सारधा घोटाले के आपराधिक साजिश कोण पर गौर कर रही सीबीआई ने जांच के दौरान विभिन्न दस्तावेजों को एकत्र किया है.
सूत्रों ने कहा, मैं यह नहीं कह सकता कि जो भी एकत्र किए गए हैं , वे ठोस है. लेकिन हमें जो आंकडे मिले हैं हम उन सभी तरह के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं. सूत्रों ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार गिरफ्तार सारदा प्रमुख सुदीप्तो सेन के भू रिकार्ड उपलब्ध कराने में सुस्ती दिखा रही है.
उन्होंने कहा, हमने राज्य सरकार के भू राजस्व विभाग से सुदीप्तो सेन की संपत्ति के ब्यौरे मांगे हैं. सेन के साथ लेन-देन के सिलसिले में सीबीआई की पूछताछ से गुजरे चित्रकार सुवानप्रसन्ना के संबंध में सूत्रों ने कहा, वह कह रहे हैं कि उन्हें वे वित्तीय ब्यौरे याद नहीं है जो दूसरे देखते हैं.
उन्होंने कहा, हमें उनसे सफाई चाहिए और उन्हें पूरा ब्यौरा देना होगा. तृणमूल कांग्रेस के करीबी समझे जाने वाले सुवानप्रसन्ना ने अपना टीवी चैनल सारधा ग्रुप के सेन को बेचा था.