7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडप से किशोरी को ले जाकर गैंगरेप

कोलकाता:दुर्गापूजा घूमने गयी एक किशोरी को मंडप से उठा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. 15 वर्षीय पीड़ित किशोरी बड़तल्ला इलाके के इमाम बक्श लेन की रहने वाली है. सोमवार दोपहर को मां के साथ बड़तल्ला थाने में उसने घटना की शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित किशोरी के बयान के आधार […]

कोलकाता:दुर्गापूजा घूमने गयी एक किशोरी को मंडप से उठा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. 15 वर्षीय पीड़ित किशोरी बड़तल्ला इलाके के इमाम बक्श लेन की रहने वाली है. सोमवार दोपहर को मां के साथ बड़तल्ला थाने में उसने घटना की शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में चार युवकों में से दो को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों के नाम राहुल व सूरज बताये गये हैं, जबकि फरार युवकों के नाम केसी व छोटू हैं. दोनों की तलाश जारी है.

कब हुई घटना
पुलिस के मुताबिक शिकायत में पीड़िता ने घरवालों को बताया कि दुर्गापूजा में अष्टमी की रात को वह मानिकतल्ला इलाके में एक प्रसिद्ध पूजा मंडप में प्रतिमा देखने गयी थी. वहां पहुंचने पर उसके इलाके के चार दोस्त उसे वहां मिल गये. सभी ने उसे और भी बेहतरीन प्रतिमा व मंडप दिखाने के बहाने साल्टलेक चलने को कहा. उनकी बातों में आकर वह चारों के साथ सॉल्टलेक चली गयी. पीड़िता का आरोप है कि साल्टलेक ले जाकर सभी ने एक सुनसान जगह पर उसके साथ एक के बाद एक सामूहिक दुष्कर्म किया. किसी से कुछ भी बोलने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने धमकी भी दी. दहशत में होने के कारण वह इतने दिनों तक चुप थी.
तबीयत खराब होने पर सामने आया सच
पीड़िता के घरवालों ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार को किशोरी की तबीयत कुछ खराब होने पर रोते हुए उसने सारी घटना घरवालों को बतायी. जिसके बाद बेटी को साथ लेकर परिजनों ने बड़तल्ला थाने में घटना शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल होने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों युवकों में से राहुल पीड़ित किशोरी का मित्र है, जबकि दूसरा युवक सूरज इलाके में ही कार चालक है. इस घटना में शामिल अन्य दो भी पहचान वाले हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं.
पीड़िता व आरोपियों की हुई मेडिकल जांच
इधर शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने पीड़िता व गिरफ्तार दोनों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर उनकी मेडिकल जांच करायी. इसकी रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें