खुद को बैंक अधिकारी बता कर कंस्ट्रक्शन कंपनी खोलने के नाम पर लिया था लोन
Advertisement
फर्जी प्रमोटरों ने लगाया 37.21 लाख का चूना
खुद को बैंक अधिकारी बता कर कंस्ट्रक्शन कंपनी खोलने के नाम पर लिया था लोन बैंक में लोन का इएमआइ जमा नहीं कर रहा था, छानबीन करने पर हुआ ठगी का खुलासा गरियाहाट थाने में बैंक की तरफ से दर्ज करायी गयी थी शिकायत कोलकाता : खुद को भारतीय रेलवे का कर्मचारी बता कर गरियाहाट […]
बैंक में लोन का इएमआइ जमा नहीं कर रहा था, छानबीन करने पर हुआ ठगी का खुलासा
गरियाहाट थाने में बैंक की तरफ से दर्ज करायी गयी थी शिकायत
कोलकाता : खुद को भारतीय रेलवे का कर्मचारी बता कर गरियाहाट इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खोलने व कंस्ट्रक्शन शुरू करने के नाम पर सरकारी बैंक से 37.21 लाख रुपये लेकर लापता होनेवाले दो फर्जी प्रमोटरों को गरियाहाट थाने की पुलिस ने लालबाजार के एंटी बैंकफ्रॉड विभाग की टीम के साथ मिल कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम सुब्रत माइति (38) एवं शंकर हाल्दार (37) है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बैंक की तरफ से 20 दिसंबर को गरियाहाट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में कहा गया कि दो युवक बैंक में आकर खुद को रेलवे का कर्मचारी बताते हैं. उन लोगों ने फर्जी कागजात की मदद से बैंक में अकाउंट भी खोला था.
उन दोनों ने कहा कि वे एक कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल कर कंस्ट्रक्शन करना चाहते हैं. इससे जुड़े कागजात भी उन लोगों ने बैंक अधिकारियों को सौंपा. बैंक ने कागजातों पर भरोसा कर 37.21 लाख रुपये का लोन पास कर दिया. आरोप है कि इसके बाद दोनों लोन के रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर फरार हो गये. इएमआइ नहीं जमा होने पर बैंक ने जांच शुरू की.
इस जांच में दोनों फर्जी रेलवे कर्मचारी निकले, कागजात भी नकली निकला. इसके बाद इसकी शिकायत थाने में करायी गयी थी. पुलिस ने कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. रुपये बरामद करने की कोशिश की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement