हावड़ा : शनिवार सुबह ग्यारह बजे के आसपास जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर पहुंची तो गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा जीआरपी ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ करने पर उनके पास से कुल 92 कछुआ बरामद किये गये. हावड़ा जीआरपी के डीएसपी शिशिर मित्रा ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी.
सूत्रों के मुताबिक इसे बंगाल के रास्ते बंगलादेश ले जाने की योजना थी. उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से इसे यहां लाया गया था. गिरफ्तार तीनों से पूछताछ की जा रही है. मौके पर वन विभाग के अधिकारियों ने पहुंच कर सारे कछुए को अपने कब्जे में ले लिया.