हत्या के 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बारूईपुर : दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थानांतर्गत रायपुर स्थित चंपाहाटी में गुरुवार की सुबह भरे बाजार में एक लैंड ब्रोकर की हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम नारायण विश्वास (42) बताया गया है. वह रायपुर इलाके का रहनेवाला था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गुरुवार की सुबह बाजार इलाके में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये हमलावरों ने नारायण को पहले गोली मारी.
गोली लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद बाइक सवारों ने धारदार चाकू से उसके दम तोड़ने तक बार-बार वार किये. इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे गोली नहीं मारी गयी थी. चाकू के वार से उसकी मौत हुई है.
बारूईपुर के पुलिस अधीक्षक राशिद मुनीर खान का कहना है कि हत्या के मुख्य आरोपी प्रवास मंडल को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी पहले भी सुंदरवन कोस्टल इलाके में एक हत्या की कोशिश कर भागा हुआ आरोपी है.
उन्होंने बताया कि नारायण जमीन की दलाली करता था. एक ही जमीन को कई लोगों को बेचता था. उसकी छवि इलाके में बहुत अच्छी नहीं थी. सोनारपुर थाना में चार आपराधिक मामलों में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी. कुछ मामलों में उसे गिरफ्तार भी किया गया था.
श्री खान ने बताया कि मृतक के शरीर पर गोली लगने का कोई निशान नहीं है. उसकी चाकू घोंप कर हत्या की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.