18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैहाटी पटाखा फैक्टरी विस्फोट कांड में एक और गिरफ्तार

नैहाटी समेत विभिन्न पटाखा कारखानों में सप्लाई करता था रॉ मटेरियल नैहाटी : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत मामूदपुर में पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में पता चला है कि वह मूल सरगना है, जो मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों […]

नैहाटी समेत विभिन्न पटाखा कारखानों में सप्लाई करता था रॉ मटेरियल

नैहाटी : उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थानांतर्गत मामूदपुर में पटाखा फैक्टरी में हुए विस्फोट मामले में पुलिस ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में पता चला है कि वह मूल सरगना है, जो मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से विस्फोटक का कच्चा माल लाकर महानगर से सटे जिलों के विभिन्न पटाखा कारखानों में सप्लाई किया करता था.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मुन्ना साव है. आमडांगा से पटाखे कारखाने के मालिक नूर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ में मुन्ना के बारे में सुराग मिला. फिर रविवार की रात बैरकपुर कमिश्नरेट के डीडी विभाग ने मुन्ना को बीजपुर इलाके से दबोचा.
उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने गिरफ्तार मुन्ना को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मुन्ना के खिलाफ पुलिस ने आइपीसी की धारा 286/304, फायर सर्विस एक्ट की धारा 24/26/11एल/11जे और एक्सप्लोसिव सब्सटेंस एक्ट 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि तीन जनवरी की दोपहर 12 बजे के करीब नैहाटी के देवक स्थित पटाखा फैक्टरी में हुए भयावह विस्फोट में कल्पना हाल्दर (42), वृंदा सापुई (40), मंसूर पेयादा (17), राम बेसरा (45) और अभय मंडी (30) की मौत हो गयी थी और तीन लोग गंभीर रूप घायल हुए थे, जिनका अभी भी इलाज चल रहा है.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अवैध पटाखे की फैक्टरियों को बंद करने की मांग की थी. फिर फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से नमूना संग्रह कर जांच के लिए लैब ंछफमें भेजा, ताकि पता चले कि पटाखे के कारखाने में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें