कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में अभियान चलाकर 15 किलो गांजा और फेंसिडिल की 100 बोतलें बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात बॉर्डर आउट पोस्ट मामा-भगीना अंतर्गत सोलादरी-बागदा ट्रैक की पुलिया के पास बीएसएफ ने तलाशी अभियान चलाया.
वहां से प्लास्टिक का एक बैग बरामद किया गया, जिसमें 15 किलो गांजा मिला. गुरुवार की रात को ही बॉर्डर आउट पोस्ट कंचनथार इलाके में चलाये गये अभियान में बीएसएफ ने फेंसिडिल की 100 बोतलें बरामद कीं. पिछले तीन दिनों में सीमावर्ती इलाकों में चलाये अभियानों में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने 21 किलो गांजा और फेंसिडिल की 2723 बोतलें जब्त की हैं.