पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना पुलिस ने चोरी की छह बाइक समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के संबंध में कटवा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के नाम हिरण मल्लिक, उत्तपल बाड़ूई तथा मुख्तार अली शेख बताया गया है.
Advertisement
चोरी की छह मोटरसाइकिल के साथ तीन चोर हुए गिरफ्तार
पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना पुलिस ने चोरी की छह बाइक समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना से जुड़े गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के संबंध में कटवा थाना पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों के […]
गिरोह का मुखिया हिरण है. ये लोग क्रमशः कटवा थाना के श्रीवाटी, पूर्वस्थली थाना के पलासबेड़िया तथा तालबोना इलाके के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि हिरण मलिक को 2 दिनों की पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की तहकीकात शुरू की गई है.
बाकी दो को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि इलाके से एक ट्रैक्टर चोरी की घटना की जांच पड़ताल के दौरान ट्रैक्टर के मिलने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी पर बाइक चोरी की घटना का मामला प्रकाश में आया था. इस घटना के दौरान गिरफ्तार ट्रैक्टर चोर से पूछताछ पर पता चला कि उसके पास मौजूद दो बाइक चोरी के हैं.
उक्त बाइक हिरण मल्लिक ने ही उसे दिया है. इस बात को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद हिरण समेत इस गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों के पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की गयी हैं. पुलिस हिरण से पूछताछ कर रही है. इस बाइक चोरी घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हैं, उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement