कोलकाता : जेवरात तैयार करने के नाम पर एक स्वर्ण कारीगर स्वर्ण व्यापारी से 537.100 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया. घटना उत्तर कोलकाता के साउथ सिंथी इलाके के गोपाल चंद्र बोस लेन की है. इस घटना के बाद पीड़ित स्वर्ण व्यापारी निताई चंद्र गोस्वामी ने सिंथी थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में व्यापारी ने कहा कि सिंथी इलाके में उनका सोने का धंधा है. हावड़ा के उलबेरिया का निवासी कार्तिक धारा नामक एक कारीगर को वह अक्सर ठोस सोना जेवरात बनाने के लिए देते थे. उन्होंने 19 नवंबर महीने में 537.100 ग्राम ठोस सोना कार्तिक को दिया था. इसके बदले उसे ठोस सोने का जेवरात बनाना था.
निताई का आरोप है कि 20 दिसंबर को गहनों की डिलीवरी का समय खत्म होने के बावजूद कार्तिक जेवरात उन्हें सौंपने नहीं आया. काफी दिन तक उसका इंतजार करने के बाद उसके खिलाफ सिंथी थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हावड़ा व इसके आसपास के इलाके के सभी मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया है.