कोलकाता : चोरी का सामान लेकर भागने के आरोप में तिलजला थाने की पुलिस ने राकेश यादव (35) और विकास गुप्ता (19) को गिरफ्तार किया है. एक ट्रक को भी दोनों के कब्जे से जब्त किया गया है, जिसमें वे चोरी का माल लेकर भाग रहे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाइट ड्यूटी के दौरान तिलजला थाने के सब इंस्पेक्टर डी सिन्हा को एक वाहन पर संदेह हुआ. तुरंत वाहन को रोककर जांच करने पर अंदर से लोहे का काफी सामान मिला.
Advertisement
चोरी का सामान लेकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : चोरी का सामान लेकर भागने के आरोप में तिलजला थाने की पुलिस ने राकेश यादव (35) और विकास गुप्ता (19) को गिरफ्तार किया है. एक ट्रक को भी दोनों के कब्जे से जब्त किया गया है, जिसमें वे चोरी का माल लेकर भाग रहे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक नाइट ड्यूटी के दौरान […]
चालक राकेश यादव व वाहन में मौजूद विकास से इस माल के कागजात दिखाने को कहने पर तुरंत वे वहां से भागने की कोशिश करने लगे. उन्हें पकड़कर पूछताछ की गयी, तो पता चला कि एक बंद कारखाने से लोहे के यंत्र व कलपुर्जे चुराकर वे ट्रक में लादकर बेचने के लिए ले जा रहे थे. ट्रक को सामान के साथ पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
धनबाद में कोलकाता के साइबर अपराधी गिरफ्तार
कोलकाता/धनबाद. झरिया थाना अंतर्गत ऐना इस्लामपुर में कॉल सेंटर खोल कर अमेरिका के लोगों को ठगने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 20 सदस्यों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. इनमें से ज्यादातर कोलकाता के हैं.
कॉल सेंटर मासस नेता और पूर्व वार्ड पार्षद रुस्तम अंसारी के गैराज में चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर शनिवार को कॉल सेंटर में छापामारी कर वहां से 29 लोगों को हिरासत में लिया था. गिरफ्तार लोगों में रुस्तम अंसारी का पुत्र बंटी भी शामिल है. एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सभी पकड़े गये आरोपितों के बैंक खाते व उसकी लिंक को लेकर जांच शुरू कर दी गयी है.
इस धंधे में शामिल अभी कई और लोगों के नाम आने बाकी हैं. गिरोह को डॉलर के बदले रुपया देने वाले आशीष के बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर सिटी एसपी आर राम कुमार, साइबर डीएसपी सुमित सौरभ लकड़ा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
क्या-क्या बरामद :
फर्जीवाड़ा के कॉल सेंटर से पुलिस ने 23 मोबाइल सेट, 44 सीपीयू, 28 आइपी फोन, आठ मॉडम व दो वाहन जब्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement