17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेशी नागरिक से 20 हजार टाका छीना!

कोलकाता पुलिस पर आरोप मौलाली मोड़ के पास सुबह 3.30 बजे की घटना मुंबई में कैंसर का इलाज कराने बांग्लादेश से कोलकाता आये थे दो बांग्लादेशी कोलकाता से बांग्लादेश लौटने के लिए सियालदह जाते समय पुलिसकर्मी ने रोक दी थी टैक्सी जांच के नाम पर धमकाया, फिर छीन लिया 20 हजार बांग्लादेशी टाका कोलकाता : […]

कोलकाता पुलिस पर आरोप

मौलाली मोड़ के पास सुबह 3.30 बजे की घटना
मुंबई में कैंसर का इलाज कराने बांग्लादेश से कोलकाता आये थे दो बांग्लादेशी
कोलकाता से बांग्लादेश लौटने के लिए सियालदह जाते समय पुलिसकर्मी ने रोक दी थी टैक्सी
जांच के नाम पर धमकाया, फिर छीन लिया 20 हजार बांग्लादेशी टाका
कोलकाता : कैंसर का इलाज कराने के लिये बांग्लादेश से कोलकाता आये दो नागरिकों से जांच के नाम पर 20 हजार रुपये छिनताई करने का आरोप कोलकाता पुलिस के कर्मी पर लगा है. पीड़ित दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा व संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा को ईमेल भेज कर इस मामले की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित बांग्लादेशी नागरिकों के नाम गुलाम सकलाइन व मोहम्मद मुशर्रफ है. दोनों बांग्लादेश से मुंबई जाने के लिये कोलकाता आये थे. मुंबई से इलाज कराकर कोलकाता से बांग्लादेश लौटते समय यह घटना होने की जानकारी दी गयी है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में पीड़ितों ने बताया कि मुंबई से इलाज कराने के बाद दोनों 21 नवंबर को कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश लौट रहे थे. सुबह पांच बजे के करीब सियालदह स्टेशन के पास उनकी टैक्सी को एक पुलिसवाले ने रोका. जांच के नाम पर उनका पासपोर्ट व 27 हजार बांग्लादेशी टाका छीन लिये. दोनों ने बताया कि वह कैंसर का इलाज कराने कोलकाता आये हैं, रुपये खत्म हो जाने के कारण फिर से रुपये की जुगाड़ करने बांग्लादेश जा रहे हैं.
यह सब जानने के बावजूद पुलिसवाले ने उनकी एक न सुनी और ड्रग्स के मामले में फंसा देने का डर दिखाया. काफी मिन्नतें करने पर छीने गये टाका में से सात हजार टाका व पासपोर्ट उस पुलिसवाले ने लौटा दिया, लेकिन 20 हजार बांग्लादेशी टाका अपने पास ही रख लिया और वहां से चुपचाप चले जाने को कहा. उस समय वहां से चले जाने के बाद फिर से रुपये जुगाड़ कर वे इलाज के लिये कोलकाता आये हैं.
इसके बाद अपने एक दोस्त से इस वारदात की बात कहने पर पुलिस से शिकायत दर्ज कराने का आइडिया मिला, जिसके बाद उन्होंने लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारी को इसकी जानकारी दी है. इस मामले में मुरलीधर शर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ही जांच का निर्देश दिया गया है, जल्द आरोपी की शिनाख्त कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें