आरोपी के पास से छह गोल्ड बार बरामद हुए
Advertisement
रेक्टम में छिपा कर ले जा रहा था सोना, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास से छह गोल्ड बार बरामद हुए कोलकाता : रेक्टम (मलद्वार) में गोल्ड बार (सोना) छिपा कर ले जा रहे एक व्यक्ति को सोमवार शाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से कुल छह गोल्ड बार बरामद किये गये, जिनका वजन करीब 491 ग्राम है. सीआइएसएफ […]
कोलकाता : रेक्टम (मलद्वार) में गोल्ड बार (सोना) छिपा कर ले जा रहे एक व्यक्ति को सोमवार शाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से कुल छह गोल्ड बार बरामद किये गये, जिनका वजन करीब 491 ग्राम है.
सीआइएसएफ के अधिकारियों ने गिरफ्तार व्यक्ति को एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआइयू) को सौंप दिया. सीआइएसएफ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम आदिल हासिम (29) है. वह कोलकाता एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए फ्लाइट 6E-534 पकड़ कर जानेवाला था. उसके एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगे डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से गुजरते समय जोर से अलार्म बजा, जिससे वहां तैनात सीआइएसएफ अधिकारियों को संदेह हुआ.
अधिकारियों ने उस व्यक्ति की गहन तलाशी ली. इसी दौरान उसके रेक्टम से छह गोल्ड बार बरामद हुए, जो वह कार्बन पेपर में लपेट कर काले रंग की टेप से लगा कर छिपा कर रखा था.सीआइएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के पास उक्त सोने का वैध दस्तावेज नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement