कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बाॅर्डर आउट पोस्ट तिल्ला इलाके से करीब 800 ग्राम सोना और बांग्लादेशी टाका सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुनील विश्वास (51) है. वह उत्तर 24 परगना जिला के बागदा इलाके का निवासी है.
आरोप है कि गत शुक्रवार को वह अवैध तरीके से बांग्लादेश गया और फिर वहां से भारतीय क्षेत्र में घुस आया था. उसे पकड़ने के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गयी, तो उसमें से सोना व बांग्लादेशी टाका मिले.