माओवादियों के साथ मिल कर देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े होने का है आरोप
एक एनकाउंटर के मामले में भी लक्खीसराय पुलिस को थी तलाश
कोलकाता : बिहार में दर्जनों आपराधिक मामलों से जुड़े वांटेड आरोपी सुनील कुमार (37) को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बुधवार रात को मध्य कोलकाता के स्ट्रैंड बैंक रोड से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार के लक्खीसराय के पिरीबाजार थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव का रहनेवाला है.
पांच महीने से किराये के मकान में रह रहा था :
बिहार में दर्जनों आपराधिक मामलों में वह वांटेड है. आरोपी बिहार पुलिस की नजरों से बचकर कोलकाता में पांच महीने से स्ट्रैंड बैंक रोड में एक किराये के मकान में रह रहा था.
डीसी (पोर्ट विभाग) वकार रजा ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बुधवार रात पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने गयी तो उसने भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस पहले से ही उसके आवास को चारों तरफ से घेर चुकी थी.