हुगली : हिंदमोटर कारखाने के अंदर इलेक्ट्रिक पोल लगाने का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पुलिस ने लाठियां बरसायीं. हालांकि पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किये जाने की बात से इनकार किया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि महिलाओं को बस वहां से हटा दिया गया. वहीं पुलिस के मना करने […]
हुगली : हिंदमोटर कारखाने के अंदर इलेक्ट्रिक पोल लगाने का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पुलिस ने लाठियां बरसायीं. हालांकि पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किये जाने की बात से इनकार किया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि महिलाओं को बस वहां से हटा दिया गया. वहीं पुलिस के मना करने बावजूद महिलाएं वहां से हटी नहीं और हिंदमोटर के कारखाने के गेट पर धरना पर बैठी रहीं.
इसमें कृष्णा भट्टाचार्य, पंकज राय, अनिल राय, वीरेन्द्र सिंह, राजकुमार साव, विजय सिंह, भोगी झा, सीमा राय, बिंदा यादव, सरिता सिंह, मुक्ता नोनिया, साधना झा, किरन राय, पार्वती यादव, रीता सिंह, सोमनाथ मजूमदार, नवीन साहा, पियुष बरुआ, कालु दा सहित कई इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
पंकज राय का कहना है कि मजदूरों के क्वार्टर में बिजली-पानी सप्लाई नहीं की जा रही है. मजदूरों की मांग है कि बिजली-पानी की व्यवस्था करने पर ही कारखाने के अंदर बिजली की व्यवस्था करने दिया जायेगा. इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम लगभग शाम 4:30 बजे तक खत्म हो गया. इसके बाद पुलिस भी चली गयी और बाध्य होकर आंदोलन करनेवाले लोग भी वापस चले गये.