कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 8.2 लाख का सोना जब्त कर एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से कुल 215 ग्राम सोने बरामद किया गया. गिरफ्तारी यात्री को सीमा शुल्क अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. सीआइएसएफ सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार यात्री का नाम अंगुस्वामी रमैया (41) है.
वह दक्षिण भारत का रहने वाला है. उसने एक पैकेट में सोने को छिपा कर रखा था. सीआइएसएफ अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अंगुस्वामी रमैया गुरुवार शाम को म्यांमार से कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट से चेन्नई रवाना होने से पूर्व ही सीआइएसएफ कर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने व्यक्ति से पूछताछ की और तलाशी लेने पर सोना बरामद किया गया.