कोलकाता : ईडेन गार्डेन मैदान में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जानेवाले पहले दिन रात के टेस्ट मैच के पहले स्टेडियम के आसपास के कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन की टीम ने छह टिकट ब्लैकियर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कुल 40 टिकट जब्त हुई है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त […]
कोलकाता : ईडेन गार्डेन मैदान में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जानेवाले पहले दिन रात के टेस्ट मैच के पहले स्टेडियम के आसपास के कोलकाता पुलिस के वाच सेक्शन की टीम ने छह टिकट ब्लैकियर को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से कुल 40 टिकट जब्त हुई है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा का कहना है कि बुधवार को छह लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 38 टिकट जब्त की गयी थी. गुरुवार को फिर छह अन्य लोगों को टिकट ब्लैक करते देखा गया. उनसे कुल 40 टिकटें जब्त की गयी हैं.
मैच के पहले लालबाजार के वाच सेक्शन की टीम को निगरानी के लिए स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया था. इस टीम ने गुरुवार को दिनभर में कुल छह टिकटों की कालाबाजारी करनेवालों को रंगेहाथों पकड़ा. ये लोग पांचों दिन के टिकट चार हजार से लेकर आठ हजार रुपये में बेच रहे थे.