7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोर्ट इलाके में असम के सप्लायर कर रहे थे गांजा की सप्लाई, दो गिरफ्तार

कोलकाता : असम से उच्च क्वालिटी का गांजा लेकर महानगर में इसकी सप्लाई करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम धनंजय देबनाथ उर्फ बबलू (32) और बिप्लव देबनाथ (28) हैं. दोनों असम के नौगांव जिले के गोलाघाटी बस्ती के निकट […]

कोलकाता : असम से उच्च क्वालिटी का गांजा लेकर महानगर में इसकी सप्लाई करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम धनंजय देबनाथ उर्फ बबलू (32) और बिप्लव देबनाथ (28) हैं. दोनों असम के नौगांव जिले के गोलाघाटी बस्ती के निकट स्थित तांतीपाड़ा के रहनेवाले हैं. इन्हें वेस्ट पोर्ट इलाके के हाइड रोड के पास से पकड़ा गया है.

दोनों एक निजी कार में गांजा लेकर इसकी सप्लाई करने कोलकाता के पोर्ट इलाके में आये थे. इनके पास से बेहतर क्वालिटी के गांजा के पांच पैकेट जब्त किये गये. जब्त गांजा का कुल वजन 113 किलोग्राम है. कोलकाता पुलिस के ज्वायंट सीपी (एसटीएफ) शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि उन्हें खबर मिली थी कि असम में सक्रिय ड्रग्स तस्करी से जुड़ा एक गिरोह बड़ी डिलीवरी के सिलसिले में महानगर में आनेवाला हैं.
इस जानकारी के बाद एसटीएफ की तरफ से सभी मुखबिरों को अलर्ट कर दिया गया था.
वेस्ट पोर्ट थाने की तरफ से भी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी. अचानक एक निजी कार में दो अज्ञात युवकों के इलाके में प्रवेश करने की जानकारी मिली. तुरंत जांच करने पर कार के अंदर से पांच बड़े पैकेटों में कुल 113 किलो गांजा को जब्त किया गया. दोनों गांजा सप्लायर पोर्ट इलाके में किसे इसकी डिलीवरी करने आये थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें