खड़गपुर : ग्वालतोड़ थाना अंतर्गत धामचा गांव में स्थित एक तालाब से पुलिस ने दो दिनो से लापता एक महिला का शव बरामद किया. स्थानीय व पुलिस के अनुसार मृतक का नाम पानमनी सोरेन (45) था. वह चामटूबा गांव की निवासी थी. मृतका के पति वैधनाथ सोरेन के अनुसार पानमनी दो दिन पहले शिउडबनी गांव में आयोजित आदिवासी मेला देखने गयी थी.
उसके बाद से ही रहस्यमय तरीके से लापता हो गई थी. उसे काफी तलाश किया गया. लेकिन उसके बारे मे कोई जानकारी नही मिली. शुक्रवार को धामचा गांव के तालाब से उसका शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.