पानागढ़ : पूर्व बर्दवान जिले के कटवा थाना के भालसुनि ग्राम में भाभी देवर के बीच प्रगाढ़ हुए प्रेम संबंध को परिवार वालों ने मानने से इंकार कर दिया. दोनों ने परिवार के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन परिवार वालों ने उनके इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, फिर क्या था, दोनों ने चाकू से एक-दूसरे का गला रेंत कर आत्महत्या करने की कोशिश की.
परिवार वालों द्वारा दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, भालसुनि गांव का रहने वाला रंजीत दास, अपने मझले भैया की पत्नी अर्थात भाभी लक्खी दास को दिल दे बैठा और उसकी भाभी लक्खी भी उससे प्यार करने लगी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंजीत के दो बड़े भाई हैं.
सभी अपने माता- पिता के साथ संयुक्त परिवार में रहते हैं. बड़े भाई रवि दास व मझले भाई रतन दास का विवाह हो गया है. दोनों ही खेतीबाड़ी का काम देखते है. छोटा भाई रंजीत राजमिस्त्री का काम करता है. लेकिन पांच महीने से घर पर ही था. बताया जाता है कि दो वर्ष पूर्व ही मझले भाई रतन की शादी सामंती गांव की लक्खी दास के साथ हुई थी. रतन तथा लक्खी की एक बेटी भी है.