कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाइ अड्डे पर श्रीलंका से लौट रहे एक बांग्लादेशी को फर्जी भारतीय पासपोर्ट सहित गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जहांगीर शेख है. वह विश्वजीत राय के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर विदेश में नौकरी कर रहा था.
विदेश से लौटने के दौरान ही बुधवार शाम एयरपोर्ट पर अप्रवासन विभाग के अधिकारियों को उसका पासपोर्ट देख कर संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने उससे पूछताछ की और उसके पास मौजूद अन्य दस्तावेजों की जांच की तो पता चला कि उसका पासपोर्ट फर्जी है. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक से पूछताछ की जा रही है कि उसने कब, कैसे और कहां से पासपोर्ट बनाया था? किसने पासपोर्ट बनाने में मदद की थी? पुलिस इन सबका पता लगा रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि वह कब पासपोर्ट के जरिए विदेश रवाना हुआ था?