13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 7.5 लाख की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार

बागुईहाटी के एक युवक से नाइजीरियाई महिला ने की थी ठगी भेजा था फर्जी नियुक्ति पत्र, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा कोलकाता : कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर कोलकाता के एक युवक से 7.5 लाख रुपयों की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला […]

बागुईहाटी के एक युवक से नाइजीरियाई महिला ने की थी ठगी

भेजा था फर्जी नियुक्ति पत्र, शिकायत के बाद पुलिस ने दबोचा
कोलकाता : कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर कोलकाता के एक युवक से 7.5 लाख रुपयों की ठगी करने के आरोप में एक नाइजीरियाई महिला को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला का नाम डकोस्ता मदुपियोल्वा ओरियोमी (27) है. वह नाइजीरिया के अबोकुटा की रहने वाली है. महिला के पास से एटीएम कार्ड समेत कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त हुआ है. विधाननगर कमिश्नरेट की पुलिस ने आरोपी महिला को बेंगलुरू के येलहंका से पिछले दिनों गिरफ्तार किया और वहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे कोलकाता लाया गया. घटना विधाननगर के बागुइहाटी इलाके की है. पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया.
क्या है घटना :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 फरवरी, 2018 को बागुइहाटी के एक बेरोजगार युवक ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसने कई जॉब पोर्टल पर अपना बॉयोडाटा अपलोड किया था. गत 8 दिसंबर 2017 को उसे एक रिप्लाई मेल आया था, जिसमें उसे कनाडा में अच्छे वेतन की नौकरी देने का आश्वासन दिया गया था. साथ ही उसे 7.5 लाख रुपये भी देने को कहा गया. इसके बाद उसने दिये गये खाते में 7.5 लाख रुपये जमा कर दिये. गत 7 जनवरी 2018 को उसे कनाडा की चर्चित कंपनी में जॉब का एक नियुक्ति पत्र भी दिया गया लेकिन जांच करने पर पता चला कि वह फर्जी था. इसके बाद पीड़ित ने थाने में ठगी की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी महिला को दबोच लिया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला से पूछताछ कर ठगी गिरोह में और भी कोई शामिल है या नहीं? इसका पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें