गुरुवार रात सेवक रोड में पायल सिनेमा के पास दो ट्रकों को पकड़ा
विदेशी सामानों को चीन से सिक्किम के नाथूला बॉर्डर होते हुए सिलीगुड़ी लाया जा रहा था
सिलीगुड़ी : गुप्त सूत्रों से मिले सुराग के आधार पर केंद्रीय राजस्व खुफिया विभाग(डीआरआई) ने गुरुवार रात को दो ट्रकों से भारी मात्रा में विदेशी सामान जब्त करने के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया. विदेशी सामान में रेडीमेड गारमेंट, जैकेट, स्वेटर व जूता शामिल है. डीआरआई के मुताबिक जब्त सामान को चीन से सिक्किम के नाथूला बॉर्डर होते हुए सिलीगुड़ी लाया जा रहा था.
जब्त सामान की कीमत एक करोड़ 27 लाख 47 हजार रुपये बतायी गयी है. वहीं गिरफ्तार तस्करों में सागर क्षेत्री(24) सिलीगुड़ी के प्रधान नगर का रहने वाला है. जबकि अरूण तमांग(24) रंबी बाजार, दार्जिलिंग, गोपाल खवास(27) अलीपुरद्वार व महेश शर्मा दक्षिण सिक्किम का निवासी है. चारों तस्करों को शुक्रवार सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.
केन्द्रीय राजस्व खुफिया विभाग को गोपनीय खबर मिली थी कि विदेशी सामान से भरे दो ट्रक सिलीगुड़ी आ रहा है. खबर मिलते ही डीआरआई की टीम सेवक रोड में जाल बिछाकर निगरानी करने लगी. बताया जा रहा है कि गुरुवार रात को दोनों ट्रक के सेवक रोड स्थित पायल सिनेमा हॉल के सामने पहुंचते ही उसे रोक कर तलाशी ली गयी.
जिसमें विदेशी कंपनियों के रेडीमेड गारमेंट, जैकट, स्वेटर व जूते रखे हुये थे. डीआरआई द्वारा उन सामानों के वैध कागजात मांगने पर गाड़ी में बैठे युवकों ने असमर्थता दिखायी. जिसके बाद उन चार युवकों को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान युवकों ने स्वीकार किया कि इन सामानों को चीन से अवैध तरीके से खरीद कर सिलीगुड़ी व आसपास के बाजार में बेचने की योजना थी.
इस संबंध में डीआरआई के वकील त्रिदीप साहा ने बताया कि जप्त किये गये विदेशी सामान का बाजार मूल्य 1 करोड़ 27 लाख 47 हजार है. चारों तस्करों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया. जहां जेल कस्टडी की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि डीआरआई अब इस बात की छानबीन कर रही है कि तस्करी के इस सिंडिकेट में और कौन-कौन लोग शामिल है.