बिहार-बंगाल एटीएस की टीम ने दूसरे दिन भी की कार्रवाई
कोलकाता : बंगाल-बिहार एटीएस टीम ने आतंकी एजाज के साथी रजा की खोज में शुक्रवार को छापेमारी की. दोनों राज्यों की एटीएस के अलावा जिला पुलिस के अधिकारी भी सक्रिय दिखे. गुरुवार को आइबी व गिरफ्तार एजाज की निशानदेही पर मुफस्सिल थाने के अबगीला स्थित बरतर मुहल्ले से आतंकी एजाज के साथी रजा उर्फ रफीक अहमद उर्फ असुलाद्दीन उर्फ असुलादा राजा के किराये के कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बरामद किये गये थे. सूत्रों के अनुसार, पुलिस छापेमारी से चार दिन पहले ही आतंकी एजाज का साथी भागने में सफल रहा था. दोनों राज्यों के एटीएस की टीम मुफस्सिल थाना पहुंच कर गुरुवार को बरामद हुए विस्फोटक की जांच की.
साथ ही सिटी एसपी मनजीत श्योराण, एएसपी डॉ संजय भारती, एएसपी अभियान अरुण कुमार व वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए थे. शुक्रवार की सुबह 10 बजे से ही बंगाल-बिहार एटीएस टीम के साथ जिला पुलिस के अधिकारियों ने फरार आतंकी के कमरे की तलाशी ली. साथ ही आसपास पूछताछ कर उसके बारे में जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास किया.
छह महीने तक अबगीला में रहे थे एजाज व रजा : एजाज व रजा दोनों पिछले छह माह से अबगीला के बरतर मुहल्ले के अलाउद्दीन उर्फ मंगलू के बेटे लड्डू मियां के मकान में किराये का कमरा लेकर रहते थे, लेकिन, ईद के कुछ दिन पहले ही एजाज यहां से कमरा खाली कर बुनियादगंज थाने के पठानटोली चला गया था. रजा अपनी पत्नी व बच्चा के साथ रह रहा था.वह लोगों की नजर में फेरी देकर पकड़ा बेचने का काम करता था.