36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंपती की संदिग्ध स्थिति में मौत, फंदे से लटकते मिले शव

अवैध संबंध को लेकर आत्महत्या करने की आशंका तीन नाबालिग बच्चे हुए बेसहारा मालदा : बुधवार सुबह हरिश्चंद्रपुर थाना के कुर्शिदा ग्राम पंचायत के जयनगर खजुरबाड़ी गांव में पुलिस ने रहस्यमय तरीके से दंपती का लटकता शव बरामद किया है. गांव के एक आम बागान से उक्त दंपती का शव बरामद हुआ. पुलिस ने पहुंचकर […]

अवैध संबंध को लेकर आत्महत्या करने की आशंका

तीन नाबालिग बच्चे हुए बेसहारा

मालदा : बुधवार सुबह हरिश्चंद्रपुर थाना के कुर्शिदा ग्राम पंचायत के जयनगर खजुरबाड़ी गांव में पुलिस ने रहस्यमय तरीके से दंपती का लटकता शव बरामद किया है. गांव के एक आम बागान से उक्त दंपती का शव बरामद हुआ. पुलिस ने पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि दंपती का नाम आकालु दास (45) व उसकी पत्नी बिजली दास (40) है. परिवार में तीन नाबालिग बच्चे भी हैं.

गांव के सीधे-साधे मजदूर परिवार के दंपती की अचानक मौत को लेकर पुलिस भी अधर में है. पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में आर्थिक तंगी तो थी लेकिन वे आत्महत्या नहीं कर सकते. इसके पीछे अवश्य ही कोई रहस्य है. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि सात साल पहले बिजली व अकालु की शादी हुई थी.

एक साल पहले गांव के नारायण दास नामक युवक के साथ बिजली घर छोड़कर चली गयी थी. काफी खोजबीन के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो अकालु दास ने हरिश्चंद्रपुर थाने में शिकायत दर्ज करवायी. इसके बाद बिजली पति के पास लौट आयी. लेकिन नारायण के साथ उसका संबंध चोरी-छिपे चलता रहा. सात दिन पहले भी बिजली फिर से नारायण के साथ कहीं चली गयी थी. सोमवार को फिर पति के घर लौट आयी.

इसे लेकर गांव के लोग पति-पत्नी दोनों को खरी-खोटी सुनाने लगे. घटना के बाद बुधवार सुबह दोनों का लटकता शव इलाके से बरामद हुआ. चांचल के एसडीपीओ सजल कांति विश्वास ने बताया पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चलेगा. प्राथमिक तौपर इसे आत्महत्या माना जा रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें