दिनहाटा :अपनी पत्नी पर लगातार अत्याचार करते आ रहे एक युवक ने अपनी बीवी को बकरीद के मौके पर नृशंस तरीके से हत्या कर दी. सोमवार की सुबह यह घटना दिनहाटा प्रखंड अंतर्गत ओकराबाड़ी इलाके में सामने आयी है. पुलिस सूत्र के अनुसार गृहिणी का नाम साबाना परवीन (21) है. घटना के बाद से आरोपी शौहर मसूद जालाल और ससुर जुलजालाल एकराम फरार हैं. पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिये भेजा है.
मृतका के मायकेवालों ने दिनहाटा थाने में पति और ससुरालियों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी अनुसार करीब एक साल पहले मसूद जालाल और साबाना की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति ने पत्नी साबाना पर तरह तरह से शारीरिक और मानसिक तौर पर अत्याचार करना शुरु किया. इससे तंग आकर पिछले दो तीन माह से साबाना अपने मायके में ही रह रही थी. रविवार को मसूद ससुराल जाकर अपनी पत्नी को ले आया. उसके बाद आज सुबह साबाना की खून से सनी देह उसके बिछावन पर पड़ा हुआ देखा गया.
पड़ोसियों ने इसकी तत्काल जानकारी निकटवर्ती मायकेवालों को दी जिसके बाद साबाना के घरवालों ने पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करायी. पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं, इलाके में इस हत्याकांड को लेकर सनसनी है.