मालदा : एक लाख रुपए के नकली नोट के साथ उत्तर प्रदेश एवं मालदा के दो आरोपियों को इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की देर रात मालदा शहर के भीड़ भार वाले इलाके से कानिरमोड़ इलाके से दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार सुबह घटना के बारे में जानकारी देते हुए मालदा पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने पत्रकार सम्मेलन की. बैठक में उन्होंने 2-2 हजार के नकली नोटों को भी प्रदर्शित किया. आरोपियों को अदालत के जरिए सात दिनों के पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपियों के नाम मोहम्मद मक्सूद (30) है. वह उत्तर प्रदेश के रामपुर का निवासी है. दूसरे व्यक्ति का नाम सबिरुद्दीन शेख (28) है. वह कालियाचक थाना इलाके के निवासी है.
शुक्रवार देर रात गुप्त सूत्रों से खबर पाकर इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने मालदा शहर के कानिमोड़ इलाके से दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से एक लाख के नकली नोट बरामद हुए है. सभी नोट 2-2 हजार के थे. पुलिस सूत्रों से पता चला है कि कालियाचक इलाके से नोटों को किसी से लेकर उत्तरप्रदेश में भेजा जा रहा था.
शनिवार रात ट्रेन पकड़कर उत्तरप्रदेश रवाना होने वाले थे. इसके लिए वह लोग मालदा टाउन स्टेशन जा रहे थे. इससे पहले ही गुप्त सूत्रों से खबर पाकर पुलिस ने उनलोगों को पकड़ा. पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि नकली नोट कांड में गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
