कूचबिहार : बुधवार को दिनदहाड़े कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के देवानहाट इलाके में तृणमूल और भाजपा के बीच हिंसक संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. खबर पाकर कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया. आरोप है कि तृणमूल आश्रित बदमाशों के हमले में भाजपा के मंडल सचिव सुभाष चंद्र दे, जिला स्तरीय नेता शुभाशिष चौधरी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल सुभाष चंद्र दे को कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि शुभाशिष चौधरी का घर में ही इलाज हो रहा है.
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने देवानहाट इलाके में एक जनसंपर्क कार्यक्रम लिया था. इसे लेकर सुबह से इलाके का माहौल तनावपूर्ण था. तृणमूल का आरोप है कि देवानहाट कॉलेज के पास दो तृणमूल कार्यकर्ताओं अनवर हुसेन और हामिद मियां की दुकानों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. इसके अलावा कार्यक्रम के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं के जुटान पर भी हमला हुआ. बताया जाता है कि इसी के बाद हमला और जवाबी हमला शुरू हुआ.