20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता के घर पर हमला मंडल सचिव समेत कई घायल, दिनदहाड़े संघर्ष से माहौल गर्म

कूचबिहार : बुधवार को दिनदहाड़े कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के देवानहाट इलाके में तृणमूल और भाजपा के बीच हिंसक संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. खबर पाकर कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया. आरोप है कि तृणमूल आश्रित बदमाशों के हमले में भाजपा […]

कूचबिहार : बुधवार को दिनदहाड़े कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक के देवानहाट इलाके में तृणमूल और भाजपा के बीच हिंसक संघर्ष हुआ, जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये. खबर पाकर कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक जिंदा बम बरामद किया. आरोप है कि तृणमूल आश्रित बदमाशों के हमले में भाजपा के मंडल सचिव सुभाष चंद्र दे, जिला स्तरीय नेता शुभाशिष चौधरी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल सुभाष चंद्र दे को कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि शुभाशिष चौधरी का घर में ही इलाज हो रहा है.

स्थानीय सूत्रों ने बताया कि बुधवार को तृणमूल कांग्रेस ने देवानहाट इलाके में एक जनसंपर्क कार्यक्रम लिया था. इसे लेकर सुबह से इलाके का माहौल तनावपूर्ण था. तृणमूल का आरोप है कि देवानहाट कॉलेज के पास दो तृणमूल कार्यकर्ताओं अनवर हुसेन और हामिद मियां की दुकानों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. इसके अलावा कार्यक्रम के लिए तृणमूल कार्यकर्ताओं के जुटान पर भी हमला हुआ. बताया जाता है कि इसी के बाद हमला और जवाबी हमला शुरू हुआ.

वहीं भाजपा का आरोप है कि भाजपा नेता शुभाशिष चौधरी के घर बातचीत के लिए भाजपा के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता जमा हुए थे.
तभी बांस, लकड़ी और बम व बंदूक से लैस लगभग 50 तृणमूल आश्रित बदमाशों ने हमला बोल दिया. इसमें सुभाष चंद्र दे गंभीर रूप से घायल हो गये. शुभाशिष चौधरी के घर में मौजूद माता-पिता के साथ भी बदसलूकी की गयी. भाजपा समर्थकों की तीन बाइक में भी तोड़फोड़ की गयी.
घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. जिला भाजपा सचिव संजय चक्रवर्ती ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने रैली के नाम पर हमारे जिला नेता के घर पर हमला किया. पूरी घटना को लेकर कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दी गयी है. अगर जल्द ही पुलिश कोई कदम नहीं उठाती तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. वहीं तृणमूल के जिला उपाध्यक्ष अब्दुल जलील अहमद ने कहा कि उनक पार्टी पर लगा आरोप गलत है. भाजपा ने इलाके के व्यवसायियों की दुकान में तोड़फोड़ की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें