दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार
Advertisement
शीतला में मिला कुक सूरज बहादुर का शव
दुर्गापुर महकमा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार आसनसोल नॉर्थ थाने में उसकी बहन ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी सोशल मीडिया में गलत बाते पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने में लगे उपद्रवी आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत शितला शेर तालाब के निकट मंगलवार को रक्तरंजित अवस्था में मिले शव को पुलिस […]
आसनसोल नॉर्थ थाने में उसकी बहन ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
सोशल मीडिया में गलत बाते पोस्ट कर सौहार्द बिगाड़ने में लगे उपद्रवी
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत शितला शेर तालाब के निकट मंगलवार को रक्तरंजित अवस्था में मिले शव को पुलिस की मौजूदगी में दुर्गापुर महकमा अस्पताल में बुधवार को पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक की पहचान वार्ड संख्या 27 अंतर्गत शिवलाल डंगाल निवासी सुरज बहादूर सोनार के रूप में हुई. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए कल्ला शमशान घाट ले जाकर परिजनों को सौँप दिया. जहां परिजनों ने उसका दाह संस्कार किया.
मृतक की बडी बहन कुंती देवी ने आसनसोल नॉर्थ थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने शव को घर ले जाने नहीं दिया और जबरन शमशान घाट ले आयी. मृतक अपने पीछे वृद्ध मां, एक बहन और भाई छोड गया है.
ज्ञात हो कि मंगलवार की दोपहर शितला शेर तालाब के निकट बुरी तरह रक्तरंजित अवस्था में युवक का शव मिलने से इलाके में उत्तेजना फैल गयी थी. मृतक सूरज खाना बनाने का काम करता था. वह शादी ब्याह आदि समारोहों में भी खाना बनाने का काम करता था. पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही. मामले को लेकर शिवलाल डंगाल के स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पार्षद दीपक कुमार साव ने कहा कि जिस निर्ममता से सूरज की हत्या हुई है. आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए.
कुछ लोगों ने बताया कि वह अक्सरहां नशा करता था तथा विभिन्न इलाकों में उसके मित्र थे. संभवत: किसी ने किसी विवाद के कारण उसकी हत्या कर दी है. उसके मित्रों से कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या का रहस्य खुल सकता है.
दूसरी ओर कुछ उपद्रवी तत्वों ने इस हत्या पर भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश शुरू कर दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया कि एक धर्म विशेष का नारा नहीं लगाने पर उसकी हत्या कर दी गई. सनद रहे कि पिछले दो दिनों में इसी तरह के नारों को लेकर तनाव फैलान के लिए मारपीट की गई है. नागरिकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर गलत बाते प्रचारित करनेवालों के खिलाफ पुलिस को कड़ाई से निपटना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement