पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस, महकमा कोर्ट में पेशी आज
पानागढ़ : कटवा थाना अंतर्गत विजयनगर ग्राम निवासी सुजीत मंडल की मौत के मामले में हत्या की आशंका की शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मृतक की पत्नी संपा मंडल तथा उसके कथित प्रेमी सह गृह शिक्षक नयन पाल को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद दोनों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
Advertisement
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने कर दी हत्या: रात में खाने मिला दी नींद की गोलियां, बाद में गला दबाकर मार डाला
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में पुलिस, महकमा कोर्ट में पेशी आजपानागढ़ : कटवा थाना अंतर्गत विजयनगर ग्राम निवासी सुजीत मंडल की मौत के मामले में हत्या की आशंका की शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस ने मृतक की पत्नी संपा मंडल तथा उसके कथित प्रेमी सह गृह शिक्षक नयन पाल को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ […]
मृतक सुजीत मिष्ठान दुकान का कर्मी था. वह अपने परिवार में आठवीं कक्षा में पढ़नेवाली बेटी तथा चौथी कक्षा में पढ़नेवाले बेटे के साथ रहता था. बच्चों को पढ़ाने के लिए गृहशिक्षक नयन आता था. गुरूवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गये. सुबह काफी देर तक उसके न उठने पर सुजीत के पिता ज्योतिष चन्द्र मंडल ने पड़ोसियों को इसकी सूचना दी. उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटवा महकमा अस्पताल भेज दिया.
इधर मृतक के पिता श्री मंडल ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए वधू संपा तथा गृहशिक्षक नयन को दोषी ठहराया. उनका दाव था कि दोनों के बीच अवैध संबंध है तथा मार्ग में बाधा बने सुजीत को हटाने के लिए ही दोनों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी है. इसके बाद संपा और नयन को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. दोनों ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.\
उन्होंने पुलिस को बताया कि दोनों के अवैध संबंध की जानकारी सुजीत को मिल चुकी थी. वह अपनी पत्नी संपा के साथ अक्सरहां इसको लेकर विवाद करता था. लेकिन संपा किसी भी हालत में नयन को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थी. आखिरकार दोनों ने मिल कर सुजीत को रास्ते से हटान् का निर्णय लिया. पहले उसके खाने में नींद की कई गोलियां मिल दी गई. सोने के बाद गला दबा कर उसकी हत्या कर दी गई. उन्होंने लगा था कि इसकी जानकारी किसी को नहीं मिलेगी, लेकिन मृतक के पिता की आशंका के बाद यह भेद खुल गया.
पुलिस जांच अधिकारी इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार को दोनों को कटवा महकमा अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा तथा पूरे मामले की जानकारी ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement