19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार समेत चार कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

पिस्तौल, चार राउंड कारतूस, मैगजीन, भुजाली समेत बाइक जब्त मालदा : चार कुख्यात अपराधियोंको कालियाचक थाना पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात जमिरघाटा रेलवे स्टेशन संलग्न एक इलाके में छापेमारी से पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई.वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किये. पुलिस सूत्रों से पता […]

पिस्तौल, चार राउंड कारतूस, मैगजीन, भुजाली समेत बाइक जब्त

मालदा : चार कुख्यात अपराधियोंको कालियाचक थाना पुलिस ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है. मंगलवार देर रात जमिरघाटा रेलवे स्टेशन संलग्न एक इलाके में छापेमारी से पुलिस को यह कामयाबी हासिल हुई.वहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किये.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आरोपी इब्राहिम सरकार (47) व अजय उरांव (23) मालदा के बामनगोला थाना के महेशपुर इलाके का निवासी है. वहीं मुबारक शेख (32) व हसन शेख (19) कालियाचक का निवासी बताया गया है.
गुप्त सूत्रों से खबर पाकर मंगलवार रात कालियाचक थाना आईसी आशीष दास की अगुवायी में जामिरघाटा रेलवे स्टेशन संलग्न इलाके में पुलिस ने छापा मारा. उस इलाके के एक आमबागान से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक सेवन एमएम पिस्तौल, चार राउंड कारतूस, एक मैगजीन व एक भुजाली बरामद किया है. पुलिस ने उनलोगों की एक बाइक को भी जब्त कर लिया है.
प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी ट्रेन यात्रियों से लूटपाट के लिए योजना बना रहे थे. हालांकि पुलिस की तत्परता से योजना सफल नहीं हो सकी. बुधवार को मालदा जिला अदालत में पेश कर आरोपियों के सात दिनों की पुलिस हिरासत मांगी गयी है. कालियाचक थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें