कोलकाता : विधाननगर के लेकटाउन निवासी एक व्यवसायी से ठगी करने के मामले में विधाननगर साइबर थाने की पुलिस द्वारा दिल्ली से गिरफ्तार दो नाइजीरियन को ट्रांजिट रिमांड पर रविवार को कोलकाता लाया गया. दोनों को पुलिस रिमांड में लिया गया है.
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि दोनों ठगी के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हुए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ओकफोर एंड्रीव (24) और ओकफोर फ्रेंसिस (30) हैं. दोनों नाइजीरिया के असाबा के रहनेवाले हैं. दिल्ली से गिरफ्तारी के बाद दोनों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किये गये हैं.
- लेकटाउन निवासी एक व्यवसायी से ठगी करने का मामला
- गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोलकाता लाया गया
- दोनों नाइजीरिया के असाबा के रहनेवाले
- दिल्ली से हुई थी दोनों की गिरफ्तारी
- दोनों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन व सिम कार्ड जब्त
आरोप है कि व्यवसायी से दोनों का संपर्क फेसबुक के जरिये हुआ था और फिर व्यवसायी को कम दाम में सामान देने का आश्वासन देकर उससे 3.5 लाख रुपये की ठगी की गयी थी. व्यवसायी द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर जांच करती हुई विधाननगर की पुलिस ने दोनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया.